नई दिल्ली : इस सीजन के आईपीएल ने अपना आधा रास्ता तय कर लिया है. अब प्लेऑफ की स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए कांटे की लड़ाई चल रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी 7-8 टीमें दावेदार है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन […]
नई दिल्ली : इस सीजन के आईपीएल ने अपना आधा रास्ता तय कर लिया है. अब प्लेऑफ की स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होने लगी है. तीसरे और चौथे स्थान के लिए कांटे की लड़ाई चल रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अभी 7-8 टीमें दावेदार है. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बयान दिया कि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी. मीडिया से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि प्लेऑफ में मुंबई इंडियस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स पहुंचेगी. ये दावा हरभजन सिंह का कितना सही होता है ये देखने वाला है. क्योकिं इसमें मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. यही हाल रॉयल चैंलजर्स बैंगलोर का है. गुजरात और चेन्नई ने बढ़िया खेल दिखाया है.
आईपीएल का 47वां मुकाबला केकेआर और सनराइजर्स के बीच खेला जा रहा है. मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और हैदराबाद को गेंदबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना ली है और हैदराबाद को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है.
बता दें कि टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा ने बनाए रिंकू सिंह ने 46 रनों की पारी जबकि राणा ने तेज-तर्रार 42 रन बनाए है. राणा ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े हैं.
Mann ki Baat ने कई जन आंदोलनों को दिया जन्म, रिकॉर्डिंग के दौरान हो गया था भावुक – पीएम मोदी
Mann ki Baat: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की मौजदूगी में लंदन के इंडिया हाउस में सुनी गई मन की बात