नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. जिसमें विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए थे. कोहली का प्रदर्शन उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. हालांकि बात करें अगर पहले टेस्ट की तो कोहली ने कुछ प्रदर्शन नहीं रहा और वहीं दूसरे टेस्ट मैच में […]
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है. जिसमें विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए थे. कोहली का प्रदर्शन उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था. हालांकि बात करें अगर पहले टेस्ट की तो कोहली ने कुछ प्रदर्शन नहीं रहा और वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कोहली 47,29 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद टीम इंडिया के शानदार स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने कोहली के लेकर बड़ी बात बोल दी. भज्जी ने बयान देते हुए कहा कि कोहली ने आग लगाई, तो ये जानते हैं कि भज्जी ने ऐसा क्यों कहा.
बताते चलें हरभजन सिंह ने ये बात विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बोलते हुए कहा कि, कोहली ने अपनी कप्तानी में मानों आग सी लगा दी थी. कोहली का एग्रेसिव बिहेवियर और साथ ही उनका उतना ही शानदार खेल एक मिसाल बन चुका है. भज्जी ने कहा कि कोहली ने जो आग लगाई है उसके लिए गुर्दा और दिमाग चाहिए. साथ ही हरभजन ने ये भी कहा कोहली कभी ड्रा के लिए नहीं देखते.
स्पोर्ट्स यारी को दिए गए इंटरन्यूं में हरभजन ने कहा,” कोहली की कप्तानी में भले ही हम वर्ल्ड कप ना जीत पाए. हालांकि या उन्हें खराब कप्तान या खराब खिलाड़ी कहना बिलकुल सही नहीं है. कोहली ने जो आग लगाई है कि टेस्ट चौथी पारी में 400 रन बनाने का दम रखती है. हम उसके लिए खेलते बिना घबराए लक्ष्य का पीछा करते हैं. हम 100 पर आउट हो या 400 पर ऑलआउट होंगे, लेकिन सामने वाली की नाक में दम कर देते हैं.”
विराट कोहली लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलते आ रहे हैं. हालांकि टी-20 विश्व कप के जीत के बाद कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. फिलहाल वे टीम इंडिया के लिए वे टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलेंगे . बात करें रिकार्ड्स की तो 125 टी-20 इंटरनेशनल खेले. टेस्ट कोहली में 8947 और वनडे में 13906 रन बना लिए . वहीं कोहली ने 4188 रन बनाए हैं,