नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा चुका है, जिसको भारतीय टीम ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से शुरू होगा। भारत के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इस दूसरे मैच से पहले एक स्टार खिलाड़ी को टीम से बाहर करने की मांग की है।
बता दें कि दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली के अरूण जेठली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को टीम से बाहर रखने की मांग उठाए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट से केएल राहुल को बाहर कर देना चाहिए। नागपुर में हुए पहले टेस्ट मुकाबले में केएल राहुल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 20 रनों की पारी खेली थी।
अगर भारतीय टीम को इस साल जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे कंगारू टीम को हर हाल में हराना होगा। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 4-0, 3-0, 3-1, या फिर 2-0 से हराना होगा। अगर टीम इंडिया इस तरह कंगारू टीम को मात देती है तो फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जगह बना सकती है। वहीं ऐसा नहीं होने पर टीम इंडिया दूसरे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में दोगुनी ताकत से खेलेगा भारत, इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी