नई दिल्ली. पूरे देश में आज टीचर्स डे मनाया जा रहा है. इस अवसर ज्यादातर लोगों ने अपने गुरुओं को याद किया है. टीम इंडिया के कई क्रिकेटर्स ने भी टीचर्स डे अवसर पर अपने गुरुओं को याद किया है. सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरंद्र सहवाग के अलावा हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी टीचर्स डे पर अपने गुरू को याद किया.
टीचर्स डे के अवसर पर मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू को याद करते हुए लिखा, आज वह अपने जीवन में जिस मुकाम पर हैं उमसें गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण है, गुरू के बिना ये संभव नहीं था. जाहिर है सचिन ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. सचिन ने क्रिकेट में जो मुकाम हासिल किया वह शायद ही किसी क्रिकेटर को नसीब हो.
वहीं टीम इंडिया में कभी टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह ने क्रिकेट को ही अपना गुरू माना. हरभजन सिंह का ये समर्पण दिखाता है कि क्रिकेट से बढ़कर उनके लिए दुनिया में कोई चीज नहीं है. जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने स्पोर्ट को ही अपना गुरू माना है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली का अपने गुरू राजकुमार शर्मा से गुरु-शिष्य का रिश्ता जग-जाहिर है. विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं. विराट ने इंग्लैंड में जब-जब शानदार पारियां खेली तो उनके गुरू राजकुमार शर्मा विराट की खुले दिल से तारीफ की. वही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने गुरू राजकुमार शर्मा के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं. आज विराट का डंका पूरी दुनिया बज रहा है इसके बावजूद वह हमेशा अपने गुरु के आगे नतमस्तक रहते हैं.
विराट कोहली टेस्ट में कप्तान के रूप में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद से यह भारत और अफ़ग़ानिस्तान…
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…