Happy Birthday Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इंटरनेशलन क्रिकेट में आने के बाद विराट ने क्रिकेट के प्रतिमान ही बदल दिए. विराट इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान हैं वह भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट मैच जीत चुके हैं. उनकी कप्तानी में मौजूदा समय में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिन में नंबर एक पर है. अपने जन्मदिन पर विराट ने एक लेटर भी शेयर किया है जो उन्होंने 15 साल के कोहली के लिए लिखा है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. विराट का आज 31वां जन्मदिन है. इंटरनेशनल क्रिकेट में आने के बाद विराट कोहली ने अलग ही प्रतिमान स्थापित किए हैं. एक समय ऐसा था कि जब सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर ढलान पर था तो कहा जा रहा था कि सचिन के बाद अब ऐसा क्रिकेटर नहीं आएगा. लेकिन विराट कोहली ने उस मिथक तोड़ा. किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट आज वनडे हो चाहे टेस्ट क्रिकेट कई मामलों में सचिन तेंदुलकर से आगे हैं. विराट मौजूदा समय में सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीत चुके हैं. इस समय टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टीम है.
विराट को जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड ने भी ट्वीट कर बधाई दी है. बीसीसीआई ने विराट कोहली का पहले वनडे इंटरनेशनल शतक का वीडियो शेयर किया है. जाहिर है विराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में लगाया था.
As #TeamIndia Captain @imVkohli turns 31, we take a look back at his maiden ODI hundred and where it all started for the Run Machine. #HappyBirthdayVirat 🎂💐💐 pic.twitter.com/6vNY1U4p8H
— BCCI (@BCCI) November 4, 2019
इसके अलावा विराट कोहली ने अपने बर्थडे पर खुद का लिखा हुए लेटर ट्विटर पर शेयर किया है. ये पत्र विराट कोहली ने खुद 15 वर्ष की उम्र में जन्मदिन पर ही लिखा था. पत्र की शुरुआत में विराट कोहली ने लिखा कि डियर चीकू, मैं जानता हूं कि मेरे प्यूचर को लेकर तुम्हारे पास बहुत सारे प्रश्न होंगे. मैं क्षमा चाहता हूं कि मैं उनमें से बहुत प्रश्नों के उत्तर नहीं दूंगा. क्योंकि आगे तुम्हारे लिए सरप्रराइज है, जिसमें तुम चैलेंज को रोमांच और हर निराशा को सीखने के अवसर की तरह लोगे. तुम अभी नहीं समझोगे मगर ये यात्रा लक्ष्य पाने से कही ज्यादा है और ये काफी अच्छी है. भले तुम आज ये न समझो लेकिन लक्ष्य से ज्यादा महत्व होता है लक्ष्य तक पहुंचने वाले यात्री का.
My journey and life's lessons explained to a 15-year old me. Well, I tried my best writing this down. Do give it a read. 😊 #NoteToSelf pic.twitter.com/qwoEiknBvA
— Virat Kohli (@imVkohli) November 5, 2019
उन्होंने लेटर मेंलिखा कि विराट मैं तुम्हें बताना चाहता हूँ कि जिंदगी में आगे तुम्हारे लिए बहुत कुछ रखा हुआ है. लेकिन तुम्हे अपने जीवन में मिलने प्रत्येक अवसर के लिए तैयार रहना है. जब कोई इस तरह का मौका आए तो उसे लपक लेना है. जीवन में कुछ ग्रांटेड नहीं इसलिए लाइफ में असफलता भी मिल सकती हैं. विराट ने आगे लिखा कि तुमसे बहुत लोग प्यार करते हैं और बहुत ऐसे भी हैं जो पसंद नहीं करते. कुछ ऐसे भी हैं जो तुम्हें नहीं जानते हैं. इसलिए तुम इसके परवाह न करो और अपने आपसे सीखते रहो. मैं जानता हूं कि तुम उन जूते को बारे में सोच रहे होगे जो पापा ने दिए थे वो अब पांव में नहीं आ रहे होंगे.
इस तरह विराट कोहली ने लेटर में कई बाते लिखी हैं जो दिल की छू लेंगी. मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं. विराट ने क्रिकेट में एक नहीं मिसाल पेश की है जिसे दुनियाभर के कई क्रिकेटर फॉलो करने की कोशिश करते हैं.
Also Read:
https://youtu.be/FtAuuGaNdsg