नई दिल्ली. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 30वां जन्म दिन मना रहे हैं. वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जन्मदिन मनाने के लिए गुप-चुप तरह से उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. विराट कोहली शनिवार को उत्तराखंड के नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा पहुंचे. विराट कोहली उत्तराखंड की प्राकृतिक वादियों में जन्मदिन मनाएंगे ऐसा कहा जा रहा कि वह अपने जन्मदिन के अवसर अनुष्का शर्मा के आध्यात्मिक गुरु का आशिर्वाद लेने हरिद्वार भी जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपना आध्यात्मिक गुरु आनंद बाबा पाटील को मानती हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी से पहले अतंत बाबा पाटील के आश्रम आशीर्वाद लेने गए थे. शादी के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक दूसरे प्रति काफी केयरिंग साबित हो रहे हैं. विराट कोहली ने हाल में कहा था कि उन्होंने अनुष्का के लिए नॉन वेज खाना छोड़ दिया है उसके बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी थी कि नॉन वेज छोड़ने के बाद वह अपने आप को ज्यादा तरोताजा महसूस कर रहे हैं.
क्रिकेट में रन मशीन बन चुके विराट कोहली का बल्ला इन दिनों खूब रन उगल रहा है. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने कैरेबियन गेंदबाजों का जो कत्लेआम किया उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. उनके आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाज पानी भरते नजर आए थे. विराट कोहली ने वनडे सीरीज के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 3 शतक लगाए. इसके अलावा कोहली ने सबसे कम पारियों में 10 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान भी इसी वनडे सीरीज में अपने नाम किया. विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में सर्वाधिक 453 रन बनाए थे.
आंकड़ों पर गौर करें तो विराट कोहली अब तक 73 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 124 पारियों मे 6331 रन बनाए हैं जिनमें विराट के 24 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं विराट कोहली ने 216 वनडे मैचों की 208 पारियों में 10,232 रन बनाए हैं जिनमें उनके 38 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की बात की जाए तो विराट कोहली ने 62 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की 58 पारियों में 2102 रन उनके बल्ले से निकले हैं. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में विराट कोहली के नाम 18 अर्धशतक दर्ज हैं. टी20 में विराट का सर्वाधिक स्कोर 90 रन नाबाद रहा है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…