नई दिल्ली: सूर्याकुमार यादव एक बहुत शानदार खिलाड़ी रहे हैं. टीम इंडिया के साथ वे डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपने खेल से सबका मन मोह चुके हैं. सूर्याकुमार आईपीएल के स्टार खिलाड़ी में से एक रहें हैं और उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है जिससे उन्होंने अलग पहचान बना ली है. उसके बाद वह मौका आया जिसका हर क्रिकेटर को इंतजार रहता है और उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली.बता दे कि सूर्या टी-20 विश्व कप में भारत के लिए खेले और वे रोहित शर्मा के रिटायरमेंट लेने के बाद छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान बन चुके हैं. सूर्या 34 साल के हो गए हैं.उन्होंने विश्व कप फाइनल में एक कैच पकड़ा था जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी कुछ खास बातों पर नजर डालेंगे.
टी-20 विश्व कप के 2024 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मैच में 7 रनों से शिकस्त देकर विश्व कप अपने नाम किया था.टीम इंडिया के लिए एक बार फिर विराट कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली. कोहली ने 59 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार पारी खेली वहीं सुर्या ने 3 रन बनाए और अगर बात करें इस मैच में सूर्या के योगदान की तो उन्होंने दक्षिण-अफ्रीका के पारी के आखिरी के ओवर्स के दौरान डेविड मिलर का बेहतरीन कैच लपका जिससे मैच भारत के पाले में आ गया और यह कैच काफी वायरल हुआ.
सूर्याकुमार टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जिनके पास हर तरह के शॉट्स खेलने की क्षमता है.वे स्वीप, रिवर्स-स्वीप और पैडल -स्वीप और मैदान के चारो तरफ शॉट्स खेलने की क्षमता रखते हैं. वे अपने कलाई का शानदार प्रदर्शन करके लम्बे-लम्बे छक्के जड़ते हैं. उनके सामने लिमिटेड ओवर्स में गेंदबाजी करना बिलकुल भी आसान नही है. वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों की कमर तोड़ देते हैं.
सूर्याकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 4 शतक जड़े हैं. जबकी इस लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल पहले स्थान पर काबिज हैं.इन्होंने 5-5 शतक जड़े है. सूर्याकुमार क्रिकेट के छोटे प्रारूप यानी टी-20 क्रिकेट में शुरुआत से ही यानी आईपीएल के समय से ही बेहतरीन खिलाड़ी रहे है अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते आ रहे हैं और आगे भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.
Also Read-धोनी की ‘कैप्टन कूल’ छवि पर बड़ा बयान, CSK के पूर्व खिलाड़ी ने खोला कच्चा चिट्ठा
IPL 2025: मेगा ऑक्शन की तारीख तय, जानें रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का बड़ा अपडेट
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…