Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Happy Birthday Shane Warne: बॉल ऑफ सेंचुरी का खिताब पाने वाले शेन वॉर्न के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी का विवादित सफर

Happy Birthday Shane Warne: बॉल ऑफ सेंचुरी का खिताब पाने वाले शेन वॉर्न के बर्थडे पर जानें उनकी जिंदगी का विवादित सफर

Happy Birthday Shane Warne: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न से दुनिया भर के बल्लेबाज खौफ खाते थे. शेन वॉर्न दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक रहे. क्रिकेट से संन्यास ले चुके शेन वॉर्न अब भी लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. वजह चाहें उनके अफेयर्स हो यां उनके द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट..तो चलिए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे दिलचस्प बातें.

Advertisement
Shane Warne Celebrating 50th Birthday today
  • September 13, 2019 1:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 13 सितंबर यानी आज अपने जीवन के 50 साल पूरे कर लिए हैं. अपने समय में शेन वॉर्न स्पिन गेंदबाजी के इतने बड़े जादूगर थे कि वे विरोधी टीम के खिलाडियों को पस्त कर देते थे. बॉल ऑफ सेंचुरी का खिताब पाने वाले शेन वॉर्न के नाम कई सारें विवाद भी जुड़ें हैं. शेन वॉर्न मुथैया मुरलीधरन के साथ विश्व क्रिकेट के ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम पर 1000 से अधिक अंर्तराष्ट्रीय विकेट हैं. दूसरी ओर शेन वॉर्न दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने सबसे पहले 700 टेस्ट विकेट लिए थे. ऐसे में शेन वॉर्न के जन्मदिन विशेष पर जानतें हैं उनके क्रिकेटिंग करियर से लेकर जीवन के कुछ रोचक किस्सों को.

शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में हुआ था. उसके बाद शेन वॉर्न ने साल 2 जनवरी 1992 में अपनी भारत के खिलाफ टेस्ट मैच के जरिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं. तो वहीं 194 वनडे नें वॉर्न के नाम 293 विकेट हैं. वॉर्न ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. शेन वॉर्न का सचिन तेंदुलकर के साथ एक मजेदार किस्सा जुड़ा है. जिसका जिक्र शेन वॉर्न ने खुद किया था.

https://www.youtube.com/watch?v=LxaHlbpYQbc

दरअसल साल 1998 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शारजहा में कोका-कोला कप खेला गया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने कंगारुओं गेंदबाजी के बख्खियां उधेड़ रखी थी, उसी टीम का हिस्सा शेन वॉर्न भी थे और समय तक वॉर्न के मंजे हुए गेंदबाज बन गए थे और लेकिन सचिन ने उन पर भी कई छक्कें लगाए थे. जिसके बाद एक इंटरव्यू में शेन वॉर्न ने कहा था कि मेरे सपनों में भी सचिन तेंदुलकर आते हैं. हालांकि यह वाक्या काफी मजेदार है.

इसके अलावा शेन वॉर्न का नाता विवादों से भी काफी जुड़ा रहा है. बता दें कि साल 2003 में प्रतिंबधित पदार्थ का सेवन करने पर उनको प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा और भी कई विवाद वॉर्न से जुडे रहे हैं.

वहीं गौर किया जाए सेंचुरी ऑफ बॉल पर तो 1993 एशेज के दौरान इंग्लैंड के माइक गेटिंग को फिरकी गेंद पर बोल्ड आउट किया था. वह बॉल इतनी घूमी थी, जिसकी वजह से उस गेंद को शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद कहा जाता है.

MS Dhoni Retirement Rumours: महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट की खबर को भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बताया गलत

DDCA Renames Feroz Shah Kotla As Arun Jaitley Stadium: अरुण जेटली के नाम पर पड़ा फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम, विराट कोहली स्टैंड का भी उद्घाटन

Tags

Advertisement