नई दिल्ली. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को 45 साल के हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट के भगवान चिन का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के एक मराठी परिवार में हुआ था. कहा जाता है कि सचिन जब मैदान पर होते थे तो देश और विदेश के क्रिकेट प्रेमी उनपर निगाहें टिकाए रखते थे. ऐसे में अगर भारत का मैच पाकिस्तान के साथ होता तो देखने का मजा दोगुना हो जाता. ऐसे ही एक बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन ने ऐसा छक्का मारा की पूरा पाकिस्तान हिल गया.
दरअसल यह बात साल 2003 की है. सेंचुरियन में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था. उस समय भारत और पाकिस्तान टीम तीन साल से एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली थी और इसलिए दोनों देशों के लोगों के लिए यह मुकाबला किसी वर्ल्ड कप फाइनल से कम नहीं था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सईद अनवर के शानदार शतक की मदद से 276 रन लक्ष्य भारत के सामने खड़ा किया. अब मौका पाकिस्तान की गेंदबाजी का था और सेंचुरियन की तेज पिच पर इस लक्ष्य रोकने के लिए पाकिस्तान के पास शोएब अख्तर, वकार यूनिस और वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाज थे.
भारत की ओर से बल्लेबाजी करने सचिन और सहवाग क्रीज पर उतर. इसी मैच की 10वीं गेंद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 150 किमी से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी जिसपर सचिन ने ऐसा छक्का लगाया कि गैंद थर्ड मैन के ऊपर से 6 रनों के लिए चली गई. इस छक्के ने मैच देख रहे पाकिस्तान के फैंस में भारत के मैच जीतने का खौफ जगा दिया. सचिन ने इस पारी में कई बेहतरीन शॉट्स खेले और सहवाग के साथ महज 32 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की. इस मैच में सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों में 98 रन बनाए थे. हालांकि 28वें ओवर में शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन आउट हो गए लेकिन उनके तेज रनों के खातिर भारत ने मैच अपने खाते में कर लिया. सचिन को 98 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसी मैच में सचिन ने अपने 12 हजार रन भी पूरे किए थे.
VIDEO: जब सचिन तेंदुलकर ने मजदूरों संग खेला क्रिकेट़
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…