नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बधाइयों का सिलसिला सुबह से ही जारी है. भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की दीवार नाम से जाना जाता था. राहुल जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे अच्छे गेंदबाज उनके आगे ठिक नही पाते थे. राहुल अपनी बल्लेबाजी से अच्छ अच्छे गेंदबाजों की हालत खराब कर चुके हैं.राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट में भी एक जाना पहचाना नाम हैं. उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग ही इमेज है. इन दिनों राहुल भारत की अंडर-19 टीम हेड कोच है. वह अपने अनुभव से एक सफल अंडर-19 टीम को तैयार कर रहे हैं
राहुल द्रविड़ ने अपना पहला वनडे मैच साल 1996 अप्रैल में खेला था. जून साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था. इसी मैच से भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले से 95 रन बनाए थे. तो वहीं सौरव गांगुली ने शतक बनाकर चर्चा में आ गए. गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में 131 रन बनाकर सुर्खियों में आ गए. सौरव की सब जगह काफी वाहवाही हुई. इस मैच में राहुल का पर्दशन भी काफी अच्छा था लेकिन राहुल को उतनी वाहवाही नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी.
राहुल बहुत शांत व्यक्ति है. “दीवार” के रूप में फेंमस द्रविड़ पिच पर लम्बे समय तक टिके रहने के लिए जाने जाते हैं. सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद वे तीसरे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. तो वहीं वनडे क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली के बाद तीसरे खिलाड़ी है जिन्होंने 10,000 का स्कोर बनाया है. 182 से अधिक कैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम पर हैं.
ये भी पढ़े
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…