Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Happy Birthday Rahul Dravid: 44 साल के हुए ‘टीम इंडिया की दीवार’ राहुल द्रविड़

Happy Birthday Rahul Dravid: 44 साल के हुए ‘टीम इंडिया की दीवार’ राहुल द्रविड़

Happy birthday Rahul Dravid: टीम इंडिया के दीवार नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ अपना 44 वां बर्थडे मना रहे हैं. पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इस मौके पर बधाइयों का सिलसिला सुबह से ही जारी है. राहुल द्रविड़ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. राहुल द्रविड़ ने अपना पहला वनडे मैच साल 1996 अप्रैल में खेला था. जून साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था.

Advertisement
Happy birthday rahul dravid
  • January 11, 2018 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बधाइयों का सिलसिला सुबह से ही जारी है. भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की दीवार नाम से जाना जाता था. राहुल जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते थे अच्छे गेंदबाज उनके आगे ठिक नही पाते थे. राहुल अपनी बल्लेबाजी से अच्छ अच्छे गेंदबाजों की हालत खराब कर चुके हैं.राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट में भी एक जाना पहचाना नाम हैं. उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग ही इमेज है. इन दिनों राहुल भारत की अंडर-19 टीम हेड कोच है. वह अपने अनुभव से एक सफल अंडर-19 टीम को तैयार कर रहे हैं

राहुल द्रविड़ ने अपना पहला वनडे मैच साल 1996 अप्रैल में खेला था. जून साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज किया था. इसी मैच से भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले से 95 रन बनाए थे. तो वहीं सौरव गांगुली ने शतक बनाकर चर्चा में आ गए. गांगुली ने अपने पहले ही टेस्ट में 131 रन बनाकर सुर्खियों में आ गए. सौरव की सब जगह काफी वाहवाही हुई. इस मैच में राहुल का पर्दशन भी काफी अच्छा था लेकिन राहुल को उतनी वाहवाही नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी.

राहुल बहुत शांत व्यक्ति है. “दीवार” के रूप में फेंमस द्रविड़ पिच पर लम्बे समय तक टिके रहने के लिए जाने जाते हैं. सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद वे तीसरे बल्लेबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. तो वहीं वनडे क्रिकेट में सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली के बाद तीसरे खिलाड़ी है जिन्होंने 10,000 का स्कोर बनाया है. 182 से अधिक कैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड द्रविड़ के नाम पर हैं.

https://www.instagram.com/p/Bdx59F-gogD/?hl=en&taken-by=rahuldravidfans

https://www.instagram.com/p/Bdx7wqwgrTV/?hl=en&taken-by=rahuldravidfans

 

ये भी पढ़े

भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ की राह पर बेटा समित, स्कूल टूर्नामेंट में खेली 150 रन की धमाकेदार पारी

IPL 2018: रिकी पोंटिंग दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कोच नियुक्त, राहुल द्रविड़ के इस्तीफे के बाद से खाली था पद

https://www.youtube.com/watch?v=UPXiSqdfS0Q

 

Tags

Advertisement