Happy Birthday Kapil Dev: भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कपिल देव आज मना अपना 60वां जन्मदिन रहे हैं. भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर में शुमार कपिल देव भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है, जो हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.
नई दिल्ली. Happy Birthday Kapil Dev: भारतीय टीम को 1983 में पहली बार विश्व विजेता बनाने भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर में शुमार कपिल देव भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है, जो हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है. कपिल पाजी के नाम से मशहूर कपिल देव ने भारतीय टीम के लिए दिए हुए योगदान को कोई भी भुला नहीं सकता. 6 जनवरी 1959 में चंडीगढ़ में जन्मे कपिल देव विरोधी टीम को बल्ले और गेंद दोनों से धराशायी करने में महारथ रखते थे.
आज हम कपिल देव के जन्मदिन के खास अवसर पर उनके द्वारा वर्ल्ड कप 1983 में बतौर कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी के रूप मे दिए हुए योगदान के बारे में बात करेंगे.
जिम्बॉब्वे के खिलाफ यादगार पारी
इस में पहला नम्बर आता है, 1983 में भारत और जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेली गयी उस ऐतिहासिक पारी को कौन भूल सकता है. टीम इंडिया उस वक्त 5 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद जिम्बॉब्वे के सामने लड़खडा रही थी. ऐसे में कपिल देव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 138 गेंदों पर 175 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेल टीम के भारतीय टीम को मैच जीता कर सेमीफाइनल में पहुंचाया. जिस प्रकार भारत को पहला वर्ल्ड कप जीताने का श्रेय कपिल देव को जाता है, उसी तरह वनडे मैचों में भारत की ओर से पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कपिल देव के नाम है.
1983 Cup , Me and my entire team very proud of this beauty which I saw after 1983 at BCCI office in mumbai. pic.twitter.com/8Hf3kkAQbs
— Kapil Dev (@therealkapildev) May 10, 2018
भारत को विश्व विजेता बनाकर रचा इतिहास
1983 के वर्ल्ड कप में कपिल देव की कप्तानी के दम पर भारत ने दो बार की विश्व विजेता वेस्टइंडीज जैसी धांसू टीम को फाइनल मुकाबले में धूल चटायी थी. इस फाइनल मैच भारतीय टीम 183 रनों पर ढ़ेर होकर मैच से बाहर होती दिख रहती थी. लेकिन कपिल देव की शानदार कप्तानी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के अरमानों को धराशायी करते हुए 43 रनों से मैच जीत लिया था. ऐसे में कपिल देव ने भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाकर भारतीय क्रिकेट के युग के लिए नींव रखी.
https://www.youtube.com/watch?v=__c1s8xkJLA