नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी को आईपीएल से पहचान मिली. हार्दिक को जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत जिले के छोरयासी में हुआ. हार्दिक पटेल को लोग बचपन में काला कहकर बुलाते थे तो इस पर उनकी मां झगड़ने लगती थीं. एक कार्यक्रम के दौरान उनके भाई कुणाल पांड्या ने कहा था कि हार्दिक को जब कोई काला कहता था तो मेरी मां उसके साथ झगड़ा करने के लिए तैयार हो जाती थीं कुणाल ने कहा कि मैं अपनी मां से कहता था कि जब हार्दिक काला है तो उसे काला कहने पर आप क्यों चिढ़ती हैं?
हार्दिक पांड्या को क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. शुरुआत में हार्दिक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उनके पास नाश्ते के लिए पैसे नहीं होते थे. हार्दिक पांड्या ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में भी किया. हार्दिक पांड्या ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में ऐसे भी दिन देखें हैं जब पैसों की कमी के चलते नाश्ता और डिनर की जगह सिर्फ मैगी खाकर रहना पड़ता था.
फिलहाल इस समय हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने भारतीय टीम का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया है. हार्दिक टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 टेस्ट विकेट लिए हैं. वहीं हार्दिक ने 42 वनडे मैचों में 670 रन बनाए हैं और 40 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जहां तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की बात है तो हार्दिक पांड्या ने 35 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 271 रन बनाए हैं. इसक अलावा हार्दिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हार्दिक के नाम 33 विकेट दर्ज हैं. भारतीय टीम का ये धांसू ऑलराउंड एशिया कप के दौरान चोट लगने के कारण इन दिनों टीम से बाहर है.
#MeToo में फंसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा, भारतीय एयर होस्टेस ने लगाया आरोप
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…