नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. गुजरात से ताल्लुक रखने वाले टीम इंडिया के धांसू खिलाड़ी को आईपीएल से पहचान मिली. हार्दिक को जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज हार्दिक पांड्या टीम इंडिया में एक ऑलराउंडर की हैसियत से खेलते हैं. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
हार्दिक पांड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत जिले के छोरयासी में हुआ. हार्दिक पटेल को लोग बचपन में काला कहकर बुलाते थे तो इस पर उनकी मां झगड़ने लगती थीं. एक कार्यक्रम के दौरान उनके भाई कुणाल पांड्या ने कहा था कि हार्दिक को जब कोई काला कहता था तो मेरी मां उसके साथ झगड़ा करने के लिए तैयार हो जाती थीं कुणाल ने कहा कि मैं अपनी मां से कहता था कि जब हार्दिक काला है तो उसे काला कहने पर आप क्यों चिढ़ती हैं?
हार्दिक पांड्या को क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े. शुरुआत में हार्दिक के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और उनके पास नाश्ते के लिए पैसे नहीं होते थे. हार्दिक पांड्या ने इस बात का खुलासा अपने एक इंटरव्यू में भी किया. हार्दिक पांड्या ने कहा था कि मैंने अपने जीवन में ऐसे भी दिन देखें हैं जब पैसों की कमी के चलते नाश्ता और डिनर की जगह सिर्फ मैगी खाकर रहना पड़ता था.
फिलहाल इस समय हार्दिक पांड्या टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने भारतीय टीम का तीनों प्रारूप में प्रतिनिधित्व किया है. हार्दिक टीम इंडिया के लिए अब तक 11 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 532 रन बनाए हैं और 17 टेस्ट विकेट लिए हैं. वहीं हार्दिक ने 42 वनडे मैचों में 670 रन बनाए हैं और 40 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जहां तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों की बात है तो हार्दिक पांड्या ने 35 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 271 रन बनाए हैं. इसक अलावा हार्दिक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में हार्दिक के नाम 33 विकेट दर्ज हैं. भारतीय टीम का ये धांसू ऑलराउंड एशिया कप के दौरान चोट लगने के कारण इन दिनों टीम से बाहर है.
#MeToo में फंसे श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा, भारतीय एयर होस्टेस ने लगाया आरोप
नई दिल्ली: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें…
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पुलिस पर पथराव किया गया, जिसके बाद फ़ोर्स ने भीड़ को…
नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट'…
नई दिल्ली: झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल…
ग्रुप फोटो सेशन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी के कंधे पर हाथ…
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं…