Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भुवनेश्वर कुमार के बर्थडे पर जानिए उनसे जुड़े ये दिलचस्प आंकड़े

Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग बॉलिंग के चलते खास मुकाम हासिल किया है. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उनकी स्विंग बॉलिंग के आगे खुलकर खेलने की हिम्मत नहीं करता. भुवनेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान भुवी ने बेहतरीन बॉलिंग की. अब भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपनी गेंदों से करतब दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement
Happy Birthday Bhuvneshwar Kumar
  • February 5, 2019 11:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिेकेट टीम के स्टार बॉलर भुवनेश्वर कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया में अपनी प्रतिभा के दम खास मुकाम हासिल किया है. भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय क्रिेकेट टीम को कई बार अपनी बॉलिंग के दम पर तीनों फॉर्मेट में जिताया है. 5 फरवरी 1990 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्में भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. हवा में गेंद को स्विंग कराने की कला में माहिर भुवनेश्वर ने अपनी गेंदों पर दुनियां के कई बड़े क्रिकेटर्स को चकमा दिया है. भुवनेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल चुके भुवनेश्वर कुमार टी20 सीरीज में अपनी बॉलिंग का जलवा दिखाने के लिए बेकार हैं.

  1. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बॉलिंग के दम पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों के दांत खट्टे किए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कंगारुओं की धरती पर खेली तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान ने कमाल की गेंदबाजी की. इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 8 विकेट लिए थे. इस सीरीज के एक मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 45 रन देकर 4 झटके जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
  2. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने कीवियों की नाक में दम किया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 5 वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने 7 विकेट हासिल किए. हालांकि भुवी ऑस्ट्रेलिया की तरह इस सीरीज में विकेट लेने में सफल नहीं रहे लेकिन उन्होंने काफी किफायती बॉलिंग की.
  3. भुवनेश्वर कुमार ने भारत की तरफ से 21 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें उन्होंने 63 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट मैचों भुवी का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 6/82 रहा है.
  4. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए 103 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 114 विकेट झटके हैं. एकदिवसीय मैचों में भुवनेश्वर कुमार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/42 रहा है.
  5. भुवी ने 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इंटरनेशलन टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार के नाम 33 विकेट दर्ज हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए हैं जोकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं.
  6. टेस्ट, वनडे और अंतराष्ट्रीय टी20 मैचों में 5 विकेट लेने का करिश्मा कर चुके भुवनेश्वर कुमार ने प्रथम श्रेणी मैच, लिस्ट ए मैच और टी20 मैचों में भी 5 विकेट हासिल कर चुके हैं.
  7. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए बॉलिंग में ही नहीं बल्कि बैटिंग में भी जौहर दिखाया है. टेस्ट मैचों में 552 रन, एकदिवसीय मैचों में 476 रन और अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके नाम 22 रन दर्ज हैं. आप सब जानते ही हैं कि भुवनेश्वर कुमार बहुत निचले क्रम में बैटिंग करने आते हैं.

India vs New Zealand T20 Series Full Schedule: ये है भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल और टीमें

India vs New Zealand 2nd Odi: कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर के कहर से ढहा कीवियों का किला, दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टेके घुटने

https://youtu.be/wPHweUwPAmg

Tags

Advertisement