नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विध्वंसक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. डिविलिर्स ने अपने 14 साल के क्रिकेट करियर में कई मानदंड स्थापित किए. अपने क्रिकेट करियर में एबी डिविलियर्स सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. एकदिवसीय क्रिकेट में डिविलियर्स के नाम सबसे तेज अर्धशतक, सबसे तेज शतक और सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है. वनडे क्रिकेट में जिस तरह से उनका बल्ला बॉलर्स पर हावी रहा उससे पूरी दुनिया वाकिफ है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में बैटिंग करने का नया तरीक ईजाद किया. एबी डिविलियर्स को मैदान पर चारों तरफ घूम-घूम कर शॉट्स लगाने की अद्भूत क्षमता के चलते उन्हें मिस्टर 360 डिग्री का खिताब दिया गया.
एबी डिवियर्स ने अपने क्रिकेट करियर में 114 टेस्ट मैच खेले जिनमें 191 उन्हें 8765 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 रन नाबाद रहा. इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 46 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा एवी डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया जिनमें 218 पारियों में उन्होंने 9577 रन बनाए जिनमें 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उनका बल्ला खूब चला. 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 75 पारियों में उन्होंने 1672 रन बनाए. टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 79 रन नाबाद है.
क्रिकेट मैदान पर अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले एवी डिवीलियर्स ने बीते साल 23 मई को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक घोषणा कर दी. उनके क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट लेने पर क्रिकेट प्रशंसक स्तब्ध रह गए. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर एवी डिवीलियर्स कई टी-20 क्रिकेट लीग में खेलते हैं. मौजूदा समय में एबी डिवीलियर्स पाकिस्तान सुपर लीग में अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…