Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Happy Birth Day Glenn McGrath: 48 साल के हए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, शून्य पर किये है 104 शिकार

Happy Birth Day Glenn McGrath: 48 साल के हए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा, शून्य पर किये है 104 शिकार

ग्लेन मैक्ग्रा 48 साल के हो गए हैं. क्रिकेट की दुनिय में लगभग डेढ़ दशक तक तहलका मचाने वाले मैक्ग्रा ने अपनी धारदार गेंदबाजी के दम पर अपने समकालीन बल्लेबाजों की जमकर खबर ली हैं.

Advertisement
ग्लेन मैक्ग्रा
  • February 10, 2018 5:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कभी विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 48 साल के हो गये हैं. मैक्ग्रा ने अपने करियर के दौरान बहुत सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की. उनकी पैनी गेंदबाजी विश्व के महानतम बल्लेबाजों को भी चकमा दे देती थी. मैक्ग्रा आज 48 साल के हो गए हैं. उनका जन्म न्यू साउथ वैल्स में हुआ था. मैक्ग्रा क्रिकेटर बनना ही नहीं चाहते थे. वह बास्केटबॉल खेलना चाहते थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी और धावक मेलिंडा गेंसफोर्ड ने उन्हें क्रिकेट के लिए बास्केटबॉल छोड़ने के लिए कहा. इस तरह से मैक्ग्रा का क्रिकेट करियर शुरू हुआ.

मैक्ग्रा ने अपनी धारदार गेंदबाजी से विश्व के महानतम बल्लेबाजों को खासा परेशान किया हैं. आज उनके जन्मदिवस के ख़ास मौके पर हम आपको उनके क्रिकेट इतिहास के कुछ रोचक रिकॉर्ड की जानकारी दे रहे हैं. मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट में 563 विकेट और 250 वनडे में 381 शिकार किए. मैक्ग्रा ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और ऑस्ट्रेलिया को कई जीत दिलाई. लेकिन बड़ी बात ये है कि मैग्रा ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बहुत कुछ किया है.

ग्लेन मैग्रा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन सबसे ख़ास और अहम रिकॉर्ड उनका 100 से भी अधिक बल्लेबाजों को शून्य पर आउट करने का हैं. मैक्ग्रा ने शून्य पर सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया हैं. मैक्ग्रा के नाम कुल 104 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले आउट करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. उनके बाद मुथैया मुरलीधऱन 102 और अनिल कुंबले 77 का नंबर आता हैं.

भारतीय अंडर 19 टीम के स्पिन गेंदबाज अनुकुल रॉय की उम्र को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद, सीओए ने जारी की नोटिस

https://youtu.be/LrOVhHaQmVI

Tags

Advertisement