Advertisement

IND vs ZIM: 123 रनों पर आधी जिम्बाब्वे टीम हुई ढेर, टॉस हारकर बल्लेबाजी का मिला था न्योता

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच पर भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। जिम्बाब्वे आधी टीम 130 रन के भीतर ही आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं। लाइव अपडेट्स हरारे क्रिकेट स्टेडियम पर खेले […]

Advertisement
IND vs ZIM: 123 रनों पर आधी जिम्बाब्वे टीम हुई ढेर, टॉस हारकर बल्लेबाजी का मिला था न्योता
  • August 20, 2022 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस मैच पर भारतीय टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। जिम्बाब्वे आधी टीम 130 रन के भीतर ही आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं।

लाइव अपडेट्स

हरारे क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। जिम्बाब्वे के तरफ से अभी क्रिज पर रयान बर्ली और ल्यूक जोंगवे टिके हुए हैं। वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सियान विलियम्स ने बनाए। उन्होंने 42 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 1 छक्का निकला।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्म सिराज

गुरुवार को खेला गया था पहला मैच

भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार को खेला जा चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

गिल ने खेली थी शानदार पारी 

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जिम्बाब्वे दौरे पर भी जारी है। इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट मिले सभी मौके का पूरा फायदा उठाया है। वह आने वाले दौर में टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के तौर पर चयनकर्ताओ की पहली पसंद हो सकते हैं।

 

Advertisement