IRE vs NZ: 185 के स्कोर पर पवेलियन लौटी आधी न्यूजीलैंड टीम, लिटिल ने लिया हैट्रिक

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 मुकाबले में आज न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और केन विलियम्सन […]

Advertisement
IRE vs NZ: 185 के स्कोर पर पवेलियन लौटी आधी न्यूजीलैंड टीम, लिटिल ने लिया हैट्रिक

SAURABH CHATURVEDI

  • November 4, 2022 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 मुकाबले में आज न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबला खेला जा रहा है। अगर न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और केन विलियम्सन की कप्तानी न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर कुल 185 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

विलियम्सन ने खेली कप्तानी पारी

न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड मुकाबला एडिलेड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान केन विलियम्सन ने बनाया, उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्को की मदद से ताबड़तोड़ 61 रन बनाए। इसके अलावा एलेन 18 गेंद पर 32, कॉनवे ने 33 गेंदों पर 28, फिलिप्स 9 गेंदों पर 17 और मिशेल ने 21 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।

लिटिल ने ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक

बता दें कि आयरलैंड टीम के स्टार गेंदबाज लिटिल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पूरे 4 ओवर के कोटे की गेंदबाजी की और 22 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके। लिटिल ने अपना तीनों विकेट हैट्रिक के रूप में लिया। ये इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक है। उन्होंने कप्तान विलियम्सन, निशम और सेंटनर को पवेलियन भेजा।

Advertisement