नई दिल्ली: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय गैंगमास्टर डी गुकेश ने अपनी मां से फोन पर बात की. गुकेश ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान वह और उसकी मां फूट-फूट कर रो रहे थे. गुकेश ने गैरी कास्परोव का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 1985 में यह रिकॉर्ड बनाया था. कास्परोव तब 22 साल के थे. 18 साल के गुकेश ने डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से हराया. 18 साल गुकेश का ये इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गुकेश ने अपने माता-पिता के योगदान के बारे में बात करते हुए कहा, विश्व शतरंज चैम्पियनशिप जीतने का सपना उनके लिए मुझसे बड़ा है. गुकेश ने कहा, मुझे भगवान पर भरोसा है और उन्होंने कई मौकों पर मेरी मदद की है. मैं पिछले साल कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका और फिर बाद में भगवान ने मुझे कई मौके दिए. उन्होंने कहा, शतरंज का आनंद लेते रहिए. आप एक दिन अपना सपना पूरा करेंगे. उन्होंने आगे कहा, मैं छह या सात साल की उम्र से विश्व चैंपियन बनने का सपना देख रहा था और उस पल को जी रहा था. हर शतरंज खिलाड़ी इस पल को जीना चाहता है.
गुकेश और डिंग ने गुरुवार को 6.5-6.5 के स्कोर के साथ मैच में प्रवेश किया. 14वें गेम में डिंग सफेद मोहरों से जबकि गुकेश काले मोहरों से खेल रहे थे. 53वीं चाल में डिंग ने गलती की. गुकेश के पास एक और मोहरा था और उसने दबाव बनाना जारी रखा.इसके चलते लिरेन ने एक और गलती की और गुकेश को जीत दर्ज करने में मदद की. कड़ी चुनौतियों के बाद चैंपियन बने गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप की निराशाजनक शुरुआत की थी. पहले मैच में उन्हें डिंग से हार मिली थी.
तीसरे गेम में भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और जीत हासिल कर स्कोर बराबर कर लिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने लगातार सात ड्रॉ खेले। 11वें गेम में गुकेश ने फिर जीत हासिल की. अगले ही गेम में डिंग लिरेन ने जीत हासिल कर स्कोर बराबर कर लिया. 13वें गेम में डिंग ने गुकेश पर से दबाव हटाया और ड्रॉ खेला. इस तरह मुकाबला आखिरी गेम तक पहुंच गया. इसमें जीत हासिल कर भारतीय ग्रैंडमास्टर ने इतिहास रच दिया.
Also read…
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…