नई दिल्ली। 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया। टॉस हारकर दिल्ली की बल्लेबाजी दिल्ली के अरुण […]
नई दिल्ली। 4 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। ये मैच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट के बड़े अंतर से हराया।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना सकी और गुजरात को जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान डेविड वॉर्नर, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल और सरफराज खान ने बनाए। वॉर्नर ने 37 रन, अक्षर पटेल ने 36 और सरफराज खान ने 30 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद सिराज को 3-3 सफलता प्राप्त हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की टीम ने इस मैच को 18.1 ओवर में मात्र 4 विकेट खोकर जीत लिया। गुजरात टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन साई सुरदर्शन ने बनाए, इन्होंने 48 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली।