Advertisement

IPL : कैंसर पीड़ितों के लिए खेलेगा गुजरात, जानिए पॉइंट टेबल के हाल

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये मैच शाम 7.30 बजे गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा. ये हैं पॉइंट टेबल के हाल बता दें कि आज […]

Advertisement
IPL : कैंसर पीड़ितों के लिए खेलेगा गुजरात, जानिए पॉइंट टेबल के हाल
  • May 15, 2023 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज आईपीएल का 62वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये मैच शाम 7.30 बजे गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 7.00 बजे उछाला जाएगा.

ये हैं पॉइंट टेबल के हाल

बता दें कि आज के मुकाबले में गुजरात कैंसर के खिलाफ जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं टीम अपने ब्लू जर्सी की जगह पर्पल जर्सी में उतरेगी. अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल की बात करें तो गुजरात 12 में ले 8 मैच जीतकर ग्रुप में टॉप पर हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद 11 में 4 मैच जीतकर 9वें स्थान पर काबिज है.

हार्दिक के कप्तानी में खेलेगी गुजरात

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटन्स बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. यह मैच जीतकर गुजरात सीधी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. गुजरात के सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे है. वहीं डेविड मिलर और राहुल तेवतिया शानदार बल्लेबाजी कर रहे है. स्पिनर राशिद खान शानदार बल्लेबाजी कर रहे है वहीं ऑल राउंडर विजय शंकर गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

एडन मार्क्रम की नेतृत्व में हैदराबाद

एडन मार्क्रम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे है. मौजूदा सीजन में हैदराबाद की टीम बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है. अगर गेंदबाजी की बात करे तो बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे है. लेकिन बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है. तेंद गेंदबाजी की अगुवाई भुवनेश्वर कुमार कर रहे है. वहीं साथ में उमरान मलिक का साथ बखूबी मिल रहा है.

Advertisement