नई दिल्ली : जिसका दर्शकों को इंतजार था वो अब खत्म हो चुका है. फाइनल खेलने के लिए 2 टीमें तैयार हो गई है. 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग होगी. 2022 में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर खिताब […]
नई दिल्ली : जिसका दर्शकों को इंतजार था वो अब खत्म हो चुका है. फाइनल खेलने के लिए 2 टीमें तैयार हो गई है. 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जंग होगी. 2022 में हुए फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को हराकर खिताब जीता था. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे है. गिल ने 16 मैचों में लगभग 60 की औसत से 851 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक और 3 शतक शामिल है. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या भी गेंद और बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. इसी के साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर भी शानदार फॉर्म में चल रहे है. गुजरात टीम की गेंदबाजी की बात करे तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी ने मौजूदा सीजन में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखे हुए है. वहीं स्पिनर राशिद खान विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं उन्होंने 27 विकेट चटकाए है.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत को 2 बार विश्व कप का खिताब जीता चुके है. भारत धोनी की कप्तानी में 2007 में टी-20 का और 2011 में वनडे का विश्व कप का खिताब जीता था. धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को भी आईपीएल का 4 बार का खिताब जीता चुके है. 5वीं बार धोनी चेन्नई को खिताब दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. चेन्नई के अगर टीम की बात करे तो सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और कॉनवे शानदार बल्लेबाजी कर रहे है इन्हीं की बदौलत चेन्नई ने फाइनल तक सफर तय किया है. वहीं अगर गेंदबाजों की बात करे तो स्पिनर रवींद्र जडेजा शानदार गेंदबाजी कर रहे है. तेज गेंदबाज दीपक चहर और तुषार पांडे भी शानदार गेंदबाजी कर रहे है.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं