Advertisement
  • होम
  • खेल
  • गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को नहीं… , शुबमन गिल के साथ इन 2 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन!

गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को नहीं… , शुबमन गिल के साथ इन 2 खिलाड़ियों को किया गया रिटेन!

नई दिल्ली: बाकी टीमों की तरह गुजरात टाइटंस ने भी आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. गुजरात ने कथित तौर पर रिटेन सूची में शुबमन गिल के साथ दो खिलाड़ियों […]

Advertisement
  • October 30, 2024 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: बाकी टीमों की तरह गुजरात टाइटंस ने भी आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. गुजरात ने कथित तौर पर रिटेन सूची में शुबमन गिल के साथ दो खिलाड़ियों को शामिल किया है, लेकिन उनकी सूची में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम गायब था.

गुजरात की टीम शुभमन गिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात की टीम शुभमन गिल के अलावा अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और टीम इंडिया के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा टीम कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी रिटेन लिस्ट में रख सकती है. हालांकि अभी तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिसमें शमी को रिटेन करने की बात कही गई हो.

शमी इन दिनों चोटों के कारण 

भारतीय तेज गेंदबाज इन दिनों चोटों के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था. हाल ही में बीसीसीआई ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम से भी शमी का नाम गायब था. वहीं, भारतीय बोर्ड की ओर से शमी की चोट पर कोई अपडेट नहीं दिया गया है. शमी चोट के कारण आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गुजरात टीम चोट से जूझ रहे शमी को आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है. अभी तक शमी की रिहाई और रिटेनशन को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

मोहम्मद शमी का IPL करियर

शमी ने 2013 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। अब तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं। शमी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 110 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.86 की औसत से 127 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/11 था।

Also read…

बाबा केदारनाथ धाम में हवन यज्ञ संपन्न, 3 नवंबर को होगा कपाट बंद

Advertisement