नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात दी है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिद्धिमान साहा (41) ने बनाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली। 118 पर ऑलआउट हुई राजस्थान राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल […]
नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से मात दी है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन रिद्धिमान साहा (41) ने बनाए। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली।
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 48वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 118 रन बनाए। इनके बल्लेबाज पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए।
बता दें कि राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए, उन्होंने 20 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। वहीं गुजरात की तरफ से स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी की है, उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट हासिल किया है।