कोलकाता : आईपीएल का 39वां मैच गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. केकेआर के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 81 रन की […]
कोलकाता : आईपीएल का 39वां मैच गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे. केकेआर के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली.
केकेआर के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने शानदार पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बेकार चली गई. गुरबाज ने 39 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. वहीं कप्तान नीतीश राणा सस्ते में पवेलियन लौट गए. राणा सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं ऑल राउंडर आंद्रे रसल ने तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
केकेआर के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं स्पिनर नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 2 विकेट लिए. तेज गेंदबाज लिटिल को 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज साहा ने 10 रन बनाकर आउट हो गए. उनका साथ देने आए शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गिल ने 8 चौके की मदद से 49 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर 26 रन बनाए. ऑलराउंडर विजय शंकर नाबाद 24 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
केकेआर के कोई भी गेंदबाज बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाया. राणा, रसेल और नरेल के एक-एक सफलता मिली. स्पिनर वरुण चक्रवती बहुत महंगे साबित हुए. 4 ओवर में 49 रन लुटा दिए. गुजरात ने यह मैच 17.5 ओवर में जीतकर अपने नाम कर लिया. इसी जीत के साथ गुजरात पाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है. वहीं केकेआर 7 वें स्थान पर है.