Advertisement

IPL : करीबी मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को 7 रनों से हराया

लखनऊ : आईपीएल का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. निर्धारित 20 ओवर में गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. वहीं लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 […]

Advertisement
IPL : करीबी मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को 7 रनों से हराया
  • April 22, 2023 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : आईपीएल का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ. निर्धारित 20 ओवर में गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए. वहीं लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. गुजरात ने यह मैच 7 रनों से जीत लिया.

कप्तान ने खेली शानदार पारी

गुजरात की शुरूआत अच्छी नहीं रही ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. विकेटकीपर शाहा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली. शाहा और हार्दिक के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक सका.

लखनऊ की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पूरी टीम को 135 रनों पर ही रोक दिया. नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिए. वहीं स्पिनर कुणाल पांड्या ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए. ऑलराउंडर स्टोनिस 20 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्पिनर रवि बिश्नोई काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 49 रन खर्च कर डालें.

केएल राहुल ने खेली धीमी पारी

कप्तान केएल राहुल धीमी पारी के चलते आलोचना का शिकार हो रहे है. उन्होंने 61 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली. कुणाल पांड्या ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए. इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका.

नूर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं मोहित शर्मा ने 17 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. अंतिम ओवर में लखनऊ को जितने के लिए 13 रन की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाज सिर्फ 5 रन की बना सके.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement