Dinesh Karthik: आरसीबी को इस सीजन के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इस सीजन में बेंगलुरु का सफर का अंत हो गया। क्या इस मुकाबले के साथ बेंगलुरू के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक का सफर का भी अंत हो गया। हालांकि अभी ऑफिशियल […]
Dinesh Karthik: आरसीबी को इस सीजन के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही इस सीजन में बेंगलुरु का सफर का अंत हो गया। क्या इस मुकाबले के साथ बेंगलुरू के विकेटकीपर बैट्समैन दिनेश कार्तिक का सफर का भी अंत हो गया। हालांकि अभी ऑफिशियल तौर पर तो इस सवाल का कोई जवाब सामने नहीं आया है, लेकिन मुकाबले के बाद जिस तरह से कार्तिक को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा गया, उसे देख यही तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्तिक ने आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया और अब वह सन्यांस ले लेंगे।
कार्तिक ने मुकाबले के बाद अपने गलव्स उतारकर फैंस का शुक्रिया अदा किया। मैच के खत्म होने के बाद कार्तिक काफी इमोशनल भी नज़र आए। हालांकि अभी कार्तिक की तरफ से रिटायरमेंट को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कल के मैच के बाद चारों और कार्तिक के संन्यास की चर्चाएं तेज हो गई है। गौरतलब है कि कार्तिक ने अभी इंटरनेशनल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट नहीं लिया है। इस सीजन के शुरुआती दौर में कार्तिक की शानदार फॉर्म को देखकर उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए विकेटकीपर के रूप में बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इस बार भारतीय सिलेक्टर्स ने कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका नहीं दिया।
From #RCB to Dinesh Karthik ❤️ #TATAIPL | #RRvRCB | #TheFinalCall | #Eliminator | @RCBTweets | @DineshKarthik pic.twitter.com/p2XI7A1Ta6
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2024
बता दें कि दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के सबसे पहले सीज़न यानी 2008 में अपने आईपीएल करियर का डेब्यू किया था। जब से अब तक उन्होंने 257 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 234 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.32 की औसत और 135.36 के स्ट्राइक रेट से 4842 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बैट से 22 हाफ सेंचुरी निकली है। वहीं कार्तिक ने 466 चौके और 161 छक्के भी जड़े हैं।
यह भी पढ़े-