Advertisement

GT vs LSG: प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जांयट्स को 62 रनों से दी मात

IPL 2022 नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात टाइटंस बन गई है. मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से मात दी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन का बनाए. टाइटंस की […]

Advertisement
GT vs LSG: प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जांयट्स को 62 रनों से दी मात
  • May 11, 2022 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम गुजरात टाइटंस बन गई है. मंगलवार को खेले गए मैच में गुजरात ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से मात दी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन का बनाए. टाइटंस की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. जिसके जवाब में 145 रन का रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में ही 82 रन के स्कोर पर सिमट गई. जिसमें दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 27 रन ही बनाए. वहीं, गुजरात की तरफ से लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट लिए। यश दयाल और आर साई किशोर को 2-2 विकेट मिले।

शुरुआत में ही डगमगा गई लखनऊ की पारी

145 रन के साधारण टारगेट का पीछा करते हुए लउनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही. 24 रन तक पहुंचते-पहुंचते क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल दोनों पवेलियन लौट गए. डीकॉक को यश दयाल ने जबकि राहुल को मोहम्मद शमी ने पवेलियन की राह दिखाई. पहला मैच खेल रहे करण शर्मा यश दयाल का दूसरा शिकार बने. जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से टीम पुरी तरह से बैकफुट पर आ गई ओर यही से फिर लखनऊ की टीम मैच में पीछे होती चली गई।

फिर चला राशिद का जादू

अफगानी स्टार राशिद खान ने फिर से साबित कर दिया कि वे इस फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर क्यों हैं. उन्होंने 3.5 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने भी दो विकेट अपने नाम किए।

अंक तालिका में दोनों टीम

अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टाइटंस 12 मुकाबलों में से 9 जीत के साथ पहले स्थान पर बरकार है और इस सीजन की प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं, दूसरी तरफ देखें तो लखनऊ सुपर ज्वांइटस दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई हुई है. लखनऊ ने अपने 12 मैचो में से 8 जीत और 4 हार के बाद 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है।

यब भी पढ़ें..

मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी

Advertisement