GT vs KKR: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, लेकिन वापस मिलेगा टिकट का रिफंड

Ticket Refund: इस सीजन का 63वां मुकाबला गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन भारी बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया। गुजरात को यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपने आप को बरकरार रखना था, लेकिन मैच रद्द होने की वजह से कोलकाता […]

Advertisement
GT vs KKR: बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, लेकिन वापस मिलेगा टिकट का रिफंड

Sajid Hussain

  • May 14, 2024 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Ticket Refund: इस सीजन का 63वां मुकाबला गुजरात और कोलकाता के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन भारी बारिश की वजह से इस मैच को रद्द कर दिया गया। गुजरात को यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपने आप को बरकरार रखना था, लेकिन मैच रद्द होने की वजह से कोलकाता के खिलाड़ी काफी निराश हो गए। बारिश ने न केवल खिलाड़ी बल्कि स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।

गुजरात टाइटंस ने लिया फैसला

कल का मैच रद्द होने के बाद गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने फैंस के दिलों को जीत लिया है। गुजरात के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद सिंह ने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि मौसम के कारण हम मैच नहीं खेल सके। लेकिन, टाइटंस फैन परिवार के शानदार समर्थन के सम्मान में, हम सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा रिफंट कर देंगे।

कैसे मिलेगा रिफंड?

टिकट का रिफंड पाने के लिए अपने वैध फिजिकल टिकट को संभाल कर रखें। टिकट धारकों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा। इसके लिए पेटीएम इनसाइडर द्वारा 14 मई को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए जानकारी शेयर की जाएगी।

गुजरात टाइटंस ने जीता फैंस का दिल

बारिश के कारण मैच तो रद्द हो गया लेकिन मैदान पर टीम का कुछ खास इंतजाम फैंस के चेहरे पर खुशी लाने के लिए काफी था। दरअसल, मैच रद्द होने के बाद कप्तान शुभमन गिल और पूरी टीम ने मैदान का एक राउंड लगाकर फैंस का शुक्रिया अदा किया। ये उनका फैंस के समर्थन के लिए एक तरह से धन्यवाद जताने का तरीका था।

यह भी पढ़े-

Watch: फैन ने मैच के दौरान की बॉल चुराने की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा रंगे हाथ

Advertisement