मुंबई : आईपीएल का 69वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनके गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाया. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. वहीं मुंबई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना ली और मुंबई ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया.
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज विवरांत शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेली. पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 141 रनों की साझेदारी हुई. विवरांत शर्मा ने 69 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं उनका साथ देने आए मयंक अग्रवाल ने 83 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौकै और 4 छक्के लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच टिक नहीं सका.
वहीं मुंबई के गेंदबाजों की बात की जाए तो खूब रन लुटाए लेकिन तेज गेंदबाज मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की. मधवाल ने निर्धारित 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं जार्डन को भी एक सफलता मिली. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.
मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन 14 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनका साथ देने आए कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा 56 रन बनाए. वहीं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन ने शानदार शतकयी पारी खेली. ग्रीन ने 47 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के भी लगाए.
हैदराबाद के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. हैदराबाद ने 7 गेंदबाजों को प्रयोग किया लेकिन कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं मयंक डागर को भी एक विकेट मिला.
इस मैच को जीतने के बाद भी मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचना तय नहीं हुआ है. अभी गुजरात और बैंगलोर का मैच खेला जाएगा. जब इस मैच का नतीजा आ जाएगा तभी पता चल पाएगी की प्लेऑफ में चौथी टीम कौन सी है.
2000 के नोट बंद होने पर भूपेश बघेल ने कहा – ये फैसला थूक कर चाटने जैसा
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…