नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों ने चमत्कार कर दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी कि, जिसमें उन्होंने 119 रन का लक्ष्य दिया.वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 113 रन 20 ओवर में बना सकी.
बता दें कि ये जो मैच खेला गया न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी स्टेडियम में, वहीं भारत कि मैच जितने के बाद फैंस ने अपना-अपना मजेदार रिएक्शन दिए. इस मैच को देखने के बाद फैंस के कई तरह के कमेंट भी आना शुरू हो गए हैं वहीं एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बधाई हो टीम इंडिया. चक दे इंडिया. जीत गए हम, रोहित शर्मा, बूम बूम जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और टीम इंडिया ने मैच जीत लिया वर्सेज बाबर आजम और पाकिस्तानी टीम के खिलाफ.
न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से जीत दिला दी. भारत ने टॉस हारा और उसे पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला. इसके जवाब में पाकिस्तान का स्कोर एक समय 13वें ओवर में दो विकेट पर 73 रन हो गया था. इसके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने बाजी पलट दी. पाकिस्तान ने 120 रनों का पीछा तो किया लेकिन वो सिर्फ 113 रन ही बना सकी. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके.
19 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है. पाकिस्तान को अब 6 गेंद में जीत के लिए 18 रन बनाने हैं, जो खेर असंभव है. यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाजों ने तो इस बार चमत्कार कर दिया है.
बता दें कि 18 ओवर होने के बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 99 रन ही बनाए थें. फिर पाकिस्तान को 12 गेंद में जीत के लिए 21 ही रन बनाने थे. शायद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय गेंदबाजों ने असंभव कर दिया है. हालांकि, इफ्तिखार अहमद और इमाद वसीम क्रीज पर हैं. क्रीज पर हैं.
17वें ओवर में 88 रनों पर पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है. मैच अब भारत की पकड़ में आ गया है. हार्दिक पांड्या ने शादाब को आउट कर पाक को पांचवां झटका दिया.
Also read….
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…