IND vs BAN: क्रिकेट प्रशंसको के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में घातक खिलाड़ी की वापसी

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा की टीम में वापसी भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में […]

Advertisement
IND vs BAN: क्रिकेट प्रशंसको के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट में घातक खिलाड़ी की वापसी

SAURABH CHATURVEDI

  • December 16, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में एक भारतीय स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है।

रोहित शर्मा की टीम में वापसी

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अब इस मैच के बीच में क्रिकेट प्रशसंको के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे।

बांग्लादेश के लिए होंगे रवाना

बता दें कि रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस मुकाबले की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है। सूत्रो से पता चला है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध हैं और 16 या 17 दिसंबर को बांग्लादेश के लिए रवाना होंगे।

केएल राहुल कर रहे हैं कप्तानी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण उनको तीसरे वनडे और पहले टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में टेस्ट टीम की कमान केएल राहुल के हाथो में दी गई थी।

पहले टेस्ट में गिल ने जड़ा शतक

पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 404 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में उतरे बांग्लादेशी बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 150 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। फिर टीम इंडिया की दूसरी पारी में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। गिल ने 152 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली।

Chris Gayle : आईपीएल में हुई गेल की वापसी, दिखेगा नया अवतार

IND vs BAN: तीसरे दिन ही भारत के पास टेस्ट मैच जीतने का मौका, बस करना होगा ये काम

Advertisement