Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला आज, यहां पर होगा फ्री प्रसारण

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला आज, यहां पर होगा फ्री प्रसारण

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर हैं। भारतीय टीम की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है। अब इस सीरीज का आखिरी निर्णायक मैच […]

Advertisement
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच महामुकाबला आज, यहां पर होगा फ्री प्रसारण
  • January 7, 2023 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर हैं। भारतीय टीम की मेजबानी में दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस सीरीज का शुरुआती दो मुकाबला खेला जा चुका है, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत लिया है। अब इस सीरीज का आखिरी निर्णायक मैच आज होगा, जिसको जीतने वाली टीम टी-20 श्रृंखला का खिताब अपने नाम कर लेगी। आईए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले को आप फ्री में कहां स्ट्रीम कर सकते हैं।

फ्री में स्ट्रीम कर सकते हैं जियो यूजर्स

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज की मीडिया राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, वहीं इसको आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो यूजर्स के लिए ये मुकाबला फ्री में जियो टीवी एप पर देख सकते हैं।

शानदार फॉर्म में है श्रीलंकाई टीम

बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीज पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी मुंबई में जबकि दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जा चुका है, और आखिरी मैच 7 जनवरी यानी आज राजकोट में होगा। श्रीलंका की टी-20 क्रिकेट टीम शानदार फॉर्में में चल रही है। इन्होंने पिछले साल का एशिया कप फाइनल जीता था और पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जबकि दूसरे मैच को जितने में इनको सफलता मिली थी।

ब्रॉडकास्टर्स को हो रहा नुकसान

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और श्रीलंका सीरीज के ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स के पास मात्र 2 से 3 ही एडवरटाइजर्स बचे हैं। टेलीविजन के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इनको एडवरटाइजर्स की कमी हो रही है। इसी कारण स्टार स्पोर्ट्स को इस सीरीज में अब तक 200 करोड़ का घाटा हुआ है।

IND vs SL: भारत और श्रीलंका सीरीज का ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा बदलाव करेंगे कप्तान हार्दिक

Arshdeep Singh: श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने बनाया खराब रिकॉर्ड, दांव पर लगा करियर

Advertisement