र्व कीवी खिलाड़ी ग्रांट इलियॉट ने रेडियो शो ‘हॉराकी ब्रेकफास्ट’पर बताया कि विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 150 रन था लेकिन अचानक विकेट गंवाते हुए वह केवल 185 रन पर ऑलआउट हो गई.
नई दिल्ली. बॉल टेंपरिंग विवाद सामने आने के बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की किरकिरी हो रही है. इस घटना में आरोपी तीन क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर को एक साल जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए बैन कर दिया गया है. अब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रैंट एलियॉट ने 2015 के विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बॉल टेंपरिंग में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. पूर्व कीवी खिलाड़ी ग्रांट इलियॉट ने रेडियो शो ‘हॉराकी ब्रेकफास्ट’पर बताया कि विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 150 रन था लेकिन अचानक विकेट गंवाते हुए वह केवल 185 रन पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ये फाइनल मुकाबला माइकल क्लार्क (74) और स्टीव स्मिथ (56) के शानदार अर्धशतकों की सहायता से महज 33.1 ओवरों में आसानी से जीत लिया.
इलियॉट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा की गई बॉल टेंपिरंग की घटना को ध्यान में रखते हुए बीते अनुभव का जिक्र किया है. कीवी रेडियो शो ‘हॉराकी ब्रेकफास्ट’पर इलियॉट ने कहा कि मुझसे पूछा गया था कि विश्व कप फाइनल में क्या हुआ था. क्या उन्होंने ऐसा (चीटिंग) की थी? हम अच्छी स्थिति में थे. तीन विकेट पर 150 रन बना चुके थे. कीवी प्लेयर इलियॉट ने कहा कि मैंने कई ऐसे मैच खेले हैं, जिनमें गेंद अच्छा-खासा स्विंग खाती है. असल बात है कि मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी की तरफ देखते हैं, जो देर से अच्छी गेंदबाजी नहीं करता. हो सकता है कि तब वह खुद पर ध्यान दे रहे हों और गेंद के साथ छेड़छाड़ करना चाह रहे हों.
MS धोनी और अपने रिश्ते को इस एक्ट्रेस ने बताया था बदनुमा दाग, ऐसे खत्म हुई लव स्टोरी