नई दिल्ली : महिला प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन की नीलामी का आयोजन बेंगलुरू में हो रहा है। इस सीजन के लिए कुल पांच टीमों ने अपनी squads को मजबूत करने के लिए ऑक्शन में हिस्सा लिया है। यह आईपीएल और WPL का सबसे छोटा ऑक्शन है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए कुल 19 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। इनमें से पांच स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं, जबकि बाकी 14 स्लॉट्स पर भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा। मिनी ऑक्शन होने के बावजूद टीमों का उत्साह पूरी तरह से बना हुआ है।
महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए बेंगलुरू में चल रही नीलामी में अब तक सात खिलाड़ियों की बिक्री हो चुकी है, जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। सिमरन शेख, जो अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बनी हैं। उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपये था, लेकिन गुजरात जायंट्स ने उन्हें 1.9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने एन चरणी को 55 लाख रुपये और नंदिनी कश्यप को 10 लाख रुपये में खरीदा।
गुजरात जायंट्स ने सिमरन शेख के अलावा डिएंड्रा डॉटिन को 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा।
मुंबई इंडियंस ने भी दो खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें जी कमालिनी (1.6 करोड़) और नादिन डी क्लार्क (30 लाख) शामिल हैं।
आरसीबी ने अब तक केवल एक खिलाड़ी को खरीदा है, प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में।
यूपी वॉरियर्स ने अब तक किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा है।
महिला प्रीमियर लीग की नीलामी समाप्त हो गई। बंगलूरू में हुए इस कार्यक्रम में पांच टीमों ने अपने खाली स्लॉट्स के लिए खिलाड़ियों को चुना। भारत की अनकैप्ड बल्लेबाज सिमरन शेख पर सबसे बड़ी बोली लगी। गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ में खरीदा। इस दौरान 19 खिलाड़ियों पर कुल 9.05 करोड़ रुपये खर्च हुए। इनमें पांच विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
Read Also : ट्राविस हेड ने शतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया, विश्व के पहले क्रिकेटर बने
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने अब सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी के साथ…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों को ईवीएम पर भरोसा…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में सख्त लहजे में कहा था कि बांग्लादेश को…
2025 के वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन में इस टीम ने एक 16 साल की युवा…
आगरा में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब एक बैठक के दौरान बीजेपी…
मालूम हो कि 12 साल पहले प्रयागराज में हुए कुंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ…