एशियन गेम्स 2018 के विजेताओं को मंगलवार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आदि उपस्थित रहे. इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि यह आखिरी चुनौती नहीं है. अभी आपको टोक्यो ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन करना है.
नई दिल्ली. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एशियाई खेलों से लौटे खिलाड़ियों का स्वागत किया. एशियन गेम्स से गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीतकर वापस स्वदेश लौटे खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरण रिज्जू, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत तमाम नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इन सभी नेताओं ने पदक विजेताओं को बधाई दी और नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया.
एशियन गेम्स के बाद सम्मान समारोह में खुद ओलंपिक खेलों में मेडल जीत चुके खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आप सभी ने अपनी उपलब्धियों से पूरे देश को गौरवान्वित किया है. आज आप पर पूरा देश गर्व महसूस किया है. आप सभी के जज्बे को हम सलाम करते हैं. साथ ही राज्यवर्धन सिंह राठौर ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है. अभी जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों की चुनौती अभी बाकी है.
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से खिलाड़ियों की फोटो साझा की हैं. गौरतलब है इस बार एशियाड खेल इंडोनेशिया के जाकार्ता में आयोजित हुए. जिसमें भारत का इस बार सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने इस बार कई रिकॉर्ड बनाए. 18वें एशियाई खेलों में एक बार फिर चीन का दबदबा कायम रहा जिसने कुल 289 पदक जीते. वहीं भारत ने एशिया खेल 2018 में कुल 69 पदक जीते. जिसमें 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें इस बार भारत पदक जीतने के मामले में भारत 8वें स्थान पर रहा. लेकिन यह प्रदर्शन भी अभी तक के हिसाब से अच्छा रहा है. जापान के टोक्यों में होने वाले ओलंपिक गेम्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
I extend my gratitude to @rajnathsingh ji @PiyushGoyal ji @ChBirenderSingh ji and @jualoram ji for encouraging our athletes who have made the country immensely proud with their hard work, talent & grit in the #ASIANGAMES2018 pic.twitter.com/PlnJzmNIxl
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 4, 2018
At the felicitation ceremony of our #ASIANGAMES2018 Stars! Such an honour to be with these Champions who made India's best ever haul at #AsianGames possible with their hard work, talent & grit!
A salute to Indian sports and our incredible sportsmen! #KheloIndia pic.twitter.com/OFxohJEtVB
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 4, 2018
Thanking @dpradhanbjp ji and @RajKSinghIndia ji for motivating the champions of #AsianGames2018. It is going to be a fun competition between Petroleum and Power ministry towards a higher medal tally. I am sure sports will be the winner in this competition. pic.twitter.com/lfPZe9XxoD
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 4, 2018
As we prepare for the Felicitation Ceremony for Asian Games 2018 in Delhi this evening . @Media_SAI pic.twitter.com/zTpZcGu37A
— Neelam Kapur (@NeelamKapur) September 4, 2018
एशियन गेम्स 2018: देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले हरीश कुमार चाय बेचने पर मजबूर