Advertisement

13 मैच के बाद मिला मौका, बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मिला स्थान

नई दिल्ली. मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए है. 13 मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार इस सीजन में खेलने का मौका मिल गया है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया, जबकि […]

Advertisement
13 मैच के बाद मिला मौका, बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मिला स्थान
  • May 17, 2024 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली. मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच के प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए है. 13 मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाले अर्जुन तेंदुलकर को आखिरकार इस सीजन में खेलने का मौका मिल गया है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अनुभवी जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को मौका दिया, जबकि प्लेइंग इलेवन से रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया. आईपीएल के पिछले सीजन में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने 4 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 13 रन बनाए थे, जबकि तीन विकेट अपने नाम किए थे.

आपको बता दें कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन से तिलक वर्मा भी बाहर हैं. इस मैच में तिलक वर्मा को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा. तिलक वर्मा की जगह ब्रेविस को लिया गया है. वहीं हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या ने टॉस के समय कहा कि इस विकेट पर लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा.

हम जानते हैं कि कहां खड़े हैं

हार्दिक पंड्या ने आगे कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, क्योंकि वानखेड़े में लक्ष्य का पीछा करना आसान रहेगा. शाम के समय में यह विकेट और भी अच्छा हो जाता है. हम जानते हैं कि हम कहां खड़े हैं लेकिन सीजन का अंत अच्छा क्रिकेट खेलकर बेहतर रहेगा. इस प्लेइंग इलेवन में हमने कुछ बदलाव किए हैं. बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर को लिया गया है. तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं इसलिए ब्रेविस को मौका दिया गया है.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement