Golden Boy Neeraj Chopda गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopda ) एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार नीरज के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह कोई खेल नहीं है. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों […]
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Golden Boy Neeraj Chopda ) एक बार फिर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं, लेकिन इस बार नीरज के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह कोई खेल नहीं है. हाल ही में नीरज चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसकी वजह से वो सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस पोस्ट में नीरज ने अपने माता पिता के साथ फोटो शेयर की हैं जिसमें वो फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं.
नीरज चोपड़ा इन दिनों अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. इस पोस्ट में नीरज चोपड़ा ने अपने माता पिता के साथ अपनी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में नीरज और उनके माता-पिता फ्लाइट में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर कर नीरज ने बताया कि आज उनके ज़िन्दगी का सपना पूरा हुआ क्योंकि उन्होंने अपने माता पिता को फ्लाइट में बैठाया. नीरज यह भी कहते हैं कि वे आज जो भी हैं वो अपने माता-पिता की वजह से हैं. नीरज ने अपनी मां सरोज और पिता सतीश चोपड़ा के साथ इस मौके की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां-पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.” नीरज के इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स में उनकी तारीफ़ कर रहे हैं.