Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने निकाला कोहली को आउट करने का फॉर्मूला, कमलेश नागरकोटी को कहा भविष्य का गेंंदबाज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने निकाला कोहली को आउट करने का फॉर्मूला, कमलेश नागरकोटी को कहा भविष्य का गेंंदबाज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट करने का फॉर्मूला बताया है. उन्होंने कहा कि कोहली को आउट करने के लिए गेंदो को ज्यादा फुल या शॉर्ट रखने की जरूरत नहीं है. मैकग्रा ने अंडर-19 तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की भी तारीफ की.

Advertisement
  • March 7, 2018 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनीः पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है. हालांकि उन्होंने पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और कोहली की तुलना से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि कोहली की आक्रमकता की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. मैकग्रा ने वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी तारीफ की और कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजी भविष्य में भी सुरक्षित है. उन्होंने युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की भी खूब तारीफ की.

ऑस्ट्रेलियन लीजेंड ने कहा कि सचिन और विराट की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों अलग-अलग क्रिकेटिंग युग में खेले हैं. हालांकि उन्होंने विराट कोहली को आउट करने का फॉर्मूला जरूर बतलाया. मैकग्रा ने बताया कि अगर आपको कोहली को आउट करना है तो आपको गेंदों को ना अधिक शॉर्ट और ना ही अधिक फुल रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गेंदों को गुड लेंथ पर डालों और उन क्षेत्रों में फील्डर्स अधिक तैनात करो जहां पर कोहली अधिक रन बनाते हैं. इससे कोहली दबाव में आ सकते हैं और अपना विकेट फेंक सकते हैं.

मैकग्रा ने इसके अलावा वर्तमान भारतीय तेज गेंदबाजी की भी तारीफ की और कहा कि यह हालिया समय में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. मैग्रा ने शमी, भुवी, उमेश, बुमराह, इशांत और हार्दिक के टेंपरामेंट और निरंतरता की तारीफ भी की. मैकग्रा ने भारत के तेज गेंदबाजी भविष्य को भी सुरक्षित बताया. उन्होंने खासतौर पर अंडर-19 तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की तारीफ की और कहा कि उसका करियर शानदार होगा, बशर्ते वह अपनी फिटनेस बरकरार रखे.

आईपीएल 11: कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान

क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उसके गर्लफ्रेंड के बीच क्या होती थी बातचीत, पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया के जरिये किया खुलासा

Tags

Advertisement