Glenn McGrath Birthday: क्रिकेट इतिहास के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. सालों तक अपनी गेंदबाजी पर पूरी दुनिया के बल्लेबाजों को डराने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने क्रिकेट इतिहास में कई यादगार कारनामे किए है. उनके बर्थडे पर जानिए उनके बेहतरीन प्रदर्शन और रोचक जानकारियों को. क्रिकेट इतिहास के वे मौके जब बल्लेबाजों पर कहर बन कर टूटे थे ग्लेन मैकग्रा, जानें क्यों कबूतर कहते थे साथी खिलाड़ी
नई दिल्ली. Glenn McGrath Birthday: आस्ट्रेलिया के महानतम तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 949 विकेट चटकाने वाले ग्लेन मैक्ग्रा दशकों तक अपनी गेंदबाजी के कारण पूरी दुनिया में मशहूर रहे. सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने बॉलिंग करते हुए भी मैकग्रा कभी घबराए नहीं. 1993 से 2007 के बीच अपने क्रिकेट करियर में मैकग्रा ने कई यादगार प्रदर्शन किए. मैकग्रा के बर्थडे के खास मौके पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ट्वीट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है.
मैकग्रा के बर्थडे के खास मौके पर पेश है वे तीन मौके जब ग्लेन मैकग्रा विपक्षी खेमे पर कहर बनकर टूटे थे.
नामीबिया के खिलाफ 15 रन खर्च कर 7 विकेट-
2003 विश्व कप के दौरान ग्लेन मैकग्रा अपने स्वर्णिम दौर में थे. इस विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ मैकग्रा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 256 रनों की विराट जीत दिलाई थी. 27 फरवरी 2003 को खेले गए इस मैच में मैकग्रा ने 7 ओवर की गेंदबाजी की थी. जिसमें चार ओवर मेडन रखते हुए मैकग्रा ने सात बल्लेबाजों को आउट किया था.
Happy birthday to one of the greatest bowlers of all-time, @glennmcgrath11.
McGrath took an incredible 949 international wickets, what a career he had. pic.twitter.com/fqiw8HNgWS
— ICC (@ICC) February 8, 2019
पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन खर्च कर 8 विकेट-
टेस्ट इतिहास में मैकग्रा की सबसे घातक गेंदबाजी का कहर पाकिस्तान पर टूटा था. साल 2004 में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ मैकग्रा ने 16 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 8 ओवर मेडन रखते हुए 8 बल्लेबाजों को आउट किया था. मैकग्रा की इस घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 491 रन के अंतर से जीत हासिल की थी. इंजमाम उल हक, यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ जैसे बल्लेबाजों को मैकग्रा ने ताश के पत्तों की बिखेड़ दिया था.
इंग्लैंड के खिलाफ 38 रन खर्च कर 8 विकेट-
मैकग्रा का एक और जोरदार प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ साल 1997 में आया था. लंदन में खेले गए इस मैच में मैकग्रा ने इंग्लैंड की पहली पारी को मात्र 77 रन पर समेट कर पूरी दुनिया में सनसनी फैला दी थी. 20.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मैकग्रा ने आठ ओवर मेडन रखते हुए मात्र 38 रन खर्च कर आठ बल्लेबाजों को आउट किया था.
साथी खिलाड़ी क्यों कहते थे कबुतर –
टेस्ट क्रिकेट में 563 और वनडे में 381 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दिग्गज आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा को साथी खिलाड़ी पिजन (कबुतर) कह कर पुकारते थे. इसके पीछे की कहानी यह है कि जब मैकग्रा क्रिकेट की दुनिया में आए तब वो काफी पतले थे. उनकी टांगें देखने में कमजोर नजर आती थी. उसी समय आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्राड मैकनमारा ने मजाक में मैकग्रा से कहा कि तु कबुतर की टांगे चुरा कर आया है. इसके बाद उन्हें साथी खिलाड़ी पिजन नाम से पुकारने लगे.
India vs New Zealand: रोहित शर्मा मार्टिन गप्टिल और शोएब मलिक को पीछे छोड़ बने टी-20 क्रिकेट के किंग