नई दिल्ली: एक ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी है, नाम है ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell). जो अंतरराष्ट्रीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. उनके नाम लिस्ट-ए में किसी ऑस्ट्रेलियाई द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी है लेकिन उनकी चर्चा इस वजह से कम और उनकी लव स्टोरी की वजह से इस समय ज्यादा हो रही है. ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी का नाम विनी रमन (Vini Raman ) है. विनी हैं तो ऑस्ट्रेलिया की लेकिन उनका जुड़ाव या जड़े भारत के तमिलनाडु से जुड़ी हैं. साल 2022 के मार्च महीने में मैक्सवेल और विनी ने शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों की सगाई साल 2020 में हुई, लेकिन कोरोना के कारण दोनों को दो साल का इंतजार करना पड़ा था. विनी का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ और पढ़ाई भी यही हुई. विनी मेडिकल की पढ़ाई की और फार्मासिस्ट का काम करने लगीं.
विनी रमन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मस पर बताया था कि उनकी और मैक्सवेल की मुलाकात साल 2013 के एक कार्यक्रम के दौरान हुई. विनी ने बताया कि खिलाड़ी मैक्सवेल ने उन्हें प्रपोज किया. विनी कहती हैं कि मैक्सवेल पहली नजर में अपना दिल हार बैठे थे. दोनों ने एक दूसरे को करीब चार साल तक डेट किया. पहली बार साल 2017 में विनी ने मैक्सवेल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मैक्सवेल और विनी एक प्यारे बेटे के मां-बाप हैं. बता दें विनी रमन भारतीय संस्कृति के काफी करीब हैं. विनी और मैक्सवेल ने क्रिश्चियन के साथ ही हिंदू रीति रिवाज से भी शादी रचाई थी. विनी ने गोदभराई की रस्म भी पूरे भारतीय परम्परा से सम्पन्न किया.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…