GT vs PBKS: गिल के अर्धशतक से जीती गुजरात टाइटसं, पॉइंट टेबल में टॉप 3 के अंदर

नई दिल्ली। कल आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब के क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। गुजरात की तरफ से स्टार सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

टॉस हारकर पंजाब की खराब शुरुआत

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य दिया। पंजाब टीम के बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत ही खराब रही, टीम ने अपना पहला विकेट बिना खाता खोल गंवा दिया। 28 रन के टीम स्कोर पर पंजाब के 2 विकेट गिर चुके थे। मैट शॉर्ट और मध्यक्रम में जितेश शर्मा और ऑलराउंडर सैम करन वहीं अंत में शाहरुख खान की तेज-तर्रार पारी की बदौलत टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा।

तेवतिया के चौके से जीती गुजरात

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहतरीन रही। टीम ने 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना दिए थे। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान शाहा 30(19) और शुभमनग गिल ने 67(49) कमाल की पारी खेली। अंत में डेविड मिलर ने नाबाद 17 और आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने चौका जड़ कर टीम को जीत दिला दी।

पॉइंट टेबल में ये है दोनों टीमों का हाल

अगर पाइंट टेबल की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इसमें से तीन में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात के पाइंट 6 और रनरेट प्लस 0.341 है। पाइंट टेबल में गुजरात तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो ये अपने 4 में 2 मुकाबले जीतकर 4 पॉइंट के साथ टेबल में 6वें स्थान पर बने हुए हैं। इस टीम का रन रेट माइनस 0.226 है।

Tags

GT vs PBKSgujrat titansipl2023KINGS PUNJABSHUBMAN DILL
विज्ञापन