नई दिल्ली : आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. गुजरात 10 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर है वहीं चेन्नई 8 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. चेन्नई के सामने गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की चुनौती है. गिल इस सीजन में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है. ऑरेंज कप की रेस में गिल दूसरे स्थान पर है. गिल 14 मैच में 680 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए है. रन बनाने के मामले में बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 730 रन बनाकर पहले पायदान पर है लेकिन बैंगलोर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. गिल के पास ऑरेज कैप हासिल करने का अच्छा मौका है.
2022 में आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था लेकिन सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई के नाम ही है. गुजरात टाइटन्स का यह दूसरा सीजन है जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे है. वहीं चेन्नई के कप्तानी धोनी कर रहे है. आईपीएल में ये दोनों टीमें 3 बार भिड़ी है. गुजरात ने तीनों पर बाजी मारी है. 23 मई को होने वाले क्वालीफायर मुकाबले में जो टीम हारेगी उसको एक मौका और मिलेगा. जीतने वाली टीम फाइल में प्रवेश कर जाएगी. वहीं हारने वाली टीम तीसरे और चौथे नंबर में से जो टीम जीतेगी उसके साथ खेलेगी.
धोनी काफी अनुभवी कप्तान हैं. भारतीय टीम धोनी के कप्तानी में 2 विश्व कप जीता है वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब जिताया है. धोनी अभी तक 248 आईपीएल मैच खेले है और लगभग 39 की औसत से 5 हजार से अधिक रन बनाए है.
सलमान खान को मिली धमकी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का NIA के सामने बड़ा खुलासा
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…