नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार यानि कल खेला जा चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोट्स […]
नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। यहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरूवार यानि कल खेला जा चुका है। इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार 10 विकेट से जीत दर्ज की। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गिल के इस बेहतरीन पारी ने उनके ही साथी की टेंशन बढ़ा दी है।
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जिम्बाब्वे दौरे पर भी जारी है। इस युवा बल्लेबाज ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट मिले सभी मौके का पूरा फायदा उठाया है। वह आने वाले दौर में टीम इंडिया के बैकअप ओपनर के तौर पर चयनकर्ताओ की पहली पसंद हो सकते हैं। गिल के कुछ ही पारियों की बदौलत उनके साथी खिलाड़ी की टेंशन बढ़ा दी है, जिसके लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना बेहद चुनौती पूर्ण हो गया है।
बता दें कि जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर खेले गए वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में युवा स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 72 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 113 का था। उनकी इस शानदार पारी से दूसरे युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की टेंशन बढ़ गई है। दरअसल गायकवाड़ पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में लगातार शामिल किए जा रहे थे। लेकिन गिल के शानदार फॉर्म को देखते हुए ऋतुराज के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल दिखाई दे रहा है। बता दें कि गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक पहला वनडे मुकाबला नहीं खेला है।
Asia Cup 2022: ये टीम बिगाड़ सकती है एशिया कप में भारत का खेल, रोहित को रहना होगा बेहद सतर्क
IND vs ZIM: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये घातक खिलाड़ी चोटिल होकर जिम्बाब्वे सीरीज से हुआ बाहर