नई दिल्ली : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल हुई थी. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बंपर फायदा हुआ है. ICC ने 8 फरवरी को टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें […]
नई दिल्ली : भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जीत हासिल हुई थी. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को बंपर फायदा हुआ है.
ICC ने 8 फरवरी को टी-20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल को बंपर फायदा हुआ है. दरअसल हार्दिक पांड्या इस समय ICC टी-20 रैंकिंग में विश्व के नंबर 2 ऑलराउंडर है. इसके साथ ही रैंकिंग में शुभमन गिल को भी जबरदस्त फायदा हुआ हैं.
हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था. इस जीत के बाद हाल ही में ICC ने टी-20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें हार्दिक को जबरदस्त फायदा हुआ है. हार्दिक पांड्या 3 स्थान के फायदे से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भी हार्दिक दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. हार्दिक पांड्या के पास 250 अंक है जबकि शाकिब अल हसन के खाते में 252 अंक है. ऐसे में हार्दिक पांड्या दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बनने से सिर्फ 2 अंक पीछे है.
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर 836 अंक के साथ मौजूद है वहीं ICC टी-20 रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज राशिद खान हैं. उनके बाद श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का नाम हैं. इसके साथ ही युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ रैकिंग हासिल किया.अर्शदीप सिंह 8 स्थान के फायदे से 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 16 रन देकर 2 विकेट झटके थे.
भारतीय ओपनर शुभमन गिल के भी फायदा हुआ हैं. शुभमन गिल बल्लेबाजों के टी-20 रैकिंग में 168 स्थान की लंबी छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 30वे स्थान पर पर पहुंच गए हैं. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच में शानदार 126 रन बनाए थे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद