Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Geoffrey Boycott Andrew Strauss Knighthoods Honour: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को मिलेगी नाइटहुड की उपाधि, क्रिकेट में रहा अहम योगदान

Geoffrey Boycott Andrew Strauss Knighthoods Honour: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को मिलेगी नाइटहुड की उपाधि, क्रिकेट में रहा अहम योगदान

Geoffrey Boycott Andrew Aur Strauss Ko Milega Knighthood Samman: इंग्लैंड पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को नाइटहुड की उपाधिय दिए जाने की घोषणा की गई है. इस घोषणा के बाद इंग्लैंड के ये दोनों पूर्व क्रिकेटर उन गिने चुने लोगों में शामिल हो जाएंगे जिन्हें अब तक नाइटहुड की उपाधि से नवाजा गया है. ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के क्रिकेट विकास में अहम योगदान दिया है.

Advertisement
Geoffrey Boycott Andrew Strauss Knighthoods Honour
  • September 10, 2019 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस को नाइटहुड की उपाधि से नवाजा जाएगा. इन क्रिकेटर्स के नाम को पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे द्वारा जारी की गई सम्मान सूची में शामिल किया गया. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने अपने इस्तीफे में द ऑनर लिस्ट में बायकॉट और स्ट्रॉस को नाइटहुड से सम्मानित करने का ऐलान किया. इंग्लैंड के ये दोनों क्रिकेट उन गिने चुने लोगों में शामिल हो जाएंगे जिन्हें अब तक नाइटहुड की उपाधि दी गई है.

ज्योफ्री बायकॉट और एंड्रयू स्ट्रॉस का इंग्लैंड की क्रिकेट में काफी योगदान रहा है. जहां तक ज्योफ्री बायकॉट की बात हो तो वह इंग्लैंड के उन गिने-चुने क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजार या उससे अधिक रन बनाए हैं. बायकॉट ने 108 टेस्ट मैचों में इंग्लिश टीम का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 193 टेस्ट पारियों में 8184 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 246 र नाबाद रहा. इस दौरान बायकॉट ने 22 शतक और 42 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा बायकॉट ने 36 एकदिवसीय मैच भी इंग्लैंड के लिए खेले. 134 वनडे पारियों में उनके बल्ले से 1082 रन निकले. वनडे में उनका सर्वेच्च स्कोर 105 रन रहा. वनडे में उन्होंने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए.

एंड्रयू स्ट्रास का शुमार इंग्लैंड के सफल कप्तानों में किया जाता है. स्ट्रॉस ने अपनी कप्तानी में एशेज सीरीज जीतने में सफल रहे. वह 2015 से 2018 तक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक भी रहे. टेस्ट, वनडे और टी20 में अलग अलग टीम बनाने का आइडिया उन्होंने ही दिया था. एंड्रयू स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट मैच खेले. स्ट्रॉस ने 100 टेस्ट मैचों की 178 पारियों में 7037 रन बनाए. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 177 रन रहा. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 21 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं.

https://youtu.be/_40wDkt6q84

इसके अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस ने 127 वनडे मैच भी इंग्लैंड के लिए खेले. इन 127 वनडे मैचों की 126 पारियों में उनके नाम 4205 रन दर्ज हैं. वनडे में स्ट्रॉस का सर्वाधिक स्कोर 158 रन है. एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 6 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 4 टी20 इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड के लिए खेले. हालांकि टी20 क्रिकेट में वह ज्याादा सफल नहीं रहे और सिर्फ 77 रन ही बना पाए. टी20 इंटरनेशनल में उनका सर्वच्च स्कोर 33 रन रहा. 

MSK Prasad On Rohit Sharma: टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद का बड़ा बयान, केएल राहुल नहीं रोहित शर्मा करेंगे टेस्ट मैचों में ओपनिंग

Sri Lanka Tour Pakistan: पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए श्रीलंका के 10 खिलाड़ियो ने किया इनकार, सुरक्षा कारणों को बताई वजह

https://youtu.be/t-YUC916hdc

 

Tags

Advertisement