नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से गंवा दिया है। शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया आखिरी दोनों मैच हार गई, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत की इस हार के पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़के हुए हैं। आईपीएल […]
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से गंवा दिया है। शुरुआती मुकाबला जीतने के बाद टीम इंडिया आखिरी दोनों मैच हार गई, इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। भारत की इस हार के पर दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर भड़के हुए हैं।
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा है कि, ‘ अब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम को अपने इस कमजोरी को नहीं भूलना चाहिए। ‘ गावस्कर के मुताबिक तीसरे वनडे में भारत के कई बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया।
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, ‘ तीसरे मैच में विराट और राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाया। जब टीम 270 रनों का पीछा कर रही होती है, तो आपको 90-100 रनों की साझेदारी की जरूरत होती है। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ‘ बता दें कि इस मैच में कप्तान रोहित और शुभमन के बीच में 65 रनों की साझेदारी हुई थी, इसके बाद कोहली और राहुल ने टीम के लिए 69 रन जोड़े थे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी। श्रृंखला के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था और भारत को गेंदबाजी का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 269 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 248 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
IND vs AUS: मैच हारने के बाद कप्तान रोहित ने दिया बयान, चेन्नई की पिच पर निकाली भड़ास
Team India: भारत को बड़ा झटका, वर्ल्ड कप से पहले नहीं होगी बुमराह की वापसी