नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से अंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया […]
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से अंजिक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है वहीं सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
भारत के महान बल्लेबाज और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया कि रहाणे को क्यों टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि श्रेय्यस अय्यर चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है इसलिए रहाणे को टीम में शामिल किया गया है न कि आईपीएल में प्रदर्शन की वजह से. गावस्कार ने कहा कि रहाण रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे जिसकी वजह से उनको टीम में जगह मिली है. उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 में केएस भरत को जगह नहीं दी है.
गावस्कर ने प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर चुना. वहीं तीन नंबर पर कोहली की जगह पुजार को रखा है. विराट कोहली को नंबर 4 पर रखा है. वहीं 5वें और 6वें नंबर के लिए रहाणे और केएल राहुल को चुना है. स्पिन गेंदबाजी में अक्षर पटेल की जगह अश्विन और जडेजा को चुना है. तेज गेंदबाजी में सिराज, शमी और जयदेव उनादकट को शामिल किया है.
गावस्कर की पसंदीदा भारतीय प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज .
भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।