Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : गावस्कर ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, कंगारू टीम को मिला 76 रन का टारगेट

IND VS AUS : गावस्कर ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, कंगारू टीम को मिला 76 रन का टारगेट

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर जमकर बरसे है. सुनील गावस्कर ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी गलती कर दी है. जिसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. गावस्कर ने अश्विन की वजह से रोहत […]

Advertisement
  • March 2, 2023 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मौजूदा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर जमकर बरसे है. सुनील गावस्कर ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में बड़ी गलती कर दी है. जिसका उनको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. गावस्कर ने अश्विन की वजह से रोहत शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए है.

गावस्कर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट मैच में कप्तानी सही से नहीं कर रहे है. उन्होंने का कि रोहित ने अश्विन को बॉलिंग अटैक में लाने में देरी कर दी. उनका ये फैसला भारत को मुश्किल में डाल सकता है.

दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के रहा नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. चेतेश्वर पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया. दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे अधिक रन पुजारा ने बनाया. पुजारा ने 59 रन की पारी में 5 चौके और 1 छक्क लगाया. नाथन लियोन के गेंद पर लेग स्लीप में कप्तान स्मिथ ने पुजारा शानदार कैच पकड़ा और इसी के साथ उनकी पारी समाप्त हुई. पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 13 रन बनाकर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने तेज खेलने की कोशिश की लेकिन वे भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए. अय्यर 26 रन की पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

नाथन ने झटके 8 विकेट

ऑस्ट्रेलिया स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 163 रन पर रोक दिया. नाथन लियोन ने 8 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं मिचेल स्टार्क ने एक मैथ्यु कुहेनमैन ने भी एक विकेट लिए.

पहली पारी 197 रन पर सिमटी

कंगारू टीम ने दूसरे दिन ज्यादा देर तक खेल नहीं पाई. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे. दूसरे दिन कैमरून ग्रीन और पीटर ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 21 और 19 रन का योगदान दिया. उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाया.

भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेट दिया. जडेजा ने 4 विकेट लिए वहीं अश्विन ने 3 और उमेश यादव ने भी 3 विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए बनाने होंगे 75 रन

तीसरे दिन का खेल जब शुरू होगा तब कंगारू टीम को जीत के लिए 75 रन बनाने होंगे. अगर भारतीय टीम को तीसरा टेस्ट मैच जीतना होगा तो भारतीय बॉलरों को शानदार गेंदबाजी करनी होगी. अगर ये मैच भारत जीत जाता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.

Advertisement