Gautam Gambhir WC 11: गौतम गंभीर ने चुनी 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग 11, टीम में ये खिलाड़ी शामिल

दिल्ली: हाल ही में हुए विश्व कप मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी बेस्ट वर्ल्ड कप इलेवन (Gautam Gambhir WC 11) चुना है। गौतम गंभीर की इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के […]

Advertisement
Gautam Gambhir WC 11: गौतम गंभीर ने चुनी 2023 वर्ल्ड कप की बेस्ट प्लेइंग 11, टीम में ये खिलाड़ी शामिल

Manisha Singh

  • November 28, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

दिल्ली: हाल ही में हुए विश्व कप मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपनी बेस्ट वर्ल्ड कप इलेवन (Gautam Gambhir WC 11) चुना है। गौतम गंभीर की इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा 4 भारतीय खिलाड़ियों शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा और क्विटंन डीकॉक को गौतम गंभीर ने बतौर ओपनर चुना है।

गौतम गंभीर की टीम में ये खिलाड़ी शामिल-

1. क्विटंन डीकॉक

2. रोहित शर्मा

3. विराट कोहली

4. डेरिल मिचेल

5. हेनरिक क्लासेन

6. ग्लेन मैक्सवेल

7. अजमतुल्लाह उमरजई

8. मार्को जेनसन

9. राशिद खान

10. जसप्रीत बुमराह

11. मोहम्मद शमी

क्विटंन डीकॉक और रोहित शर्मा को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir WC 11) ने बतौर ओपनर चुना है। नंबर-3 के लिए गौतम ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पसंद किया है। नंबर-4, नंबर-5 और नंबर-6 के लिए क्रमशः डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन और ग्लेन मैक्सवेल टीम में शामिल हुए हैं। साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर अजमतुल्लाह उमरजई और मार्को जेनसन को चुना गया है। गौतम गंभीर ने बतौर स्पिनर अपनी टीम में राशिद खान को चुना है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी टीम में अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: National Hockey Championship: राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में पंजाब और हरियाणा के बीच होगा फाइनल मुकाबला

2023 वर्ल्ड कप हारा इंडिया

पिछले सारे मैचों को जीतने के बावजूद भी वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को फाइनल में 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 240 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर ही हासिल कर लिया।

Advertisement